मंगलायतन धाम अलीगढ़ (Manglaytan Dham Aligarh)
मंगलायतन धाम अलीगढ़ (Manglaytan Dham Aligarh)
यहां पर कोई भी आ सकता है चाहे वह किसी भी धर्म का हो मंदिर काफी सुंदर बना हुआ है और मंदिर के पीछे खाने की व्यवस्था भी है और खाना काफी शुद्ध मिलता है यहां पर छोटे-छोटे बच्चे जैन धर्म की शिक्षा भी लेते हैं
मंदिर के अंदर के गुफा भी है जिसमें झांकियां हैं और मंदिर में महावीर स्वामी का भी मंदिर है और भी मंदिर है यहां पर बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं उनकी लाइब्रेरी भी है यहां पर मंदिर काफी सुंदर बना हुआ है मंदिर के अंदर काफी पेड़ पौधे लगे हुए हैं जिससे कि मंदिर की सुंदरता काफी बढ़ जाती है यहां पर आप आकर अपने आप को शांत महसूस करेंगे और यहां पर साफ सफाई का काफी ध्यान रखा गया है यहां पर आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी पिकनिक प्वाइंट पर आ गए हों
मंदिर के बाहर एक रेस्टोरेंट भी बना हुआ है यहां पर आप कुछ भी खा पी सकते हैं
आप मंगलायतन धाम अलीगढ़ मैं एक बार जरूर आए और यहां पर आकर आनंद पाएं
Comments
Post a Comment